उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रोजागर मेले के दौरान यूपी इंटर्नशिप योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले युवकों को 2500 रुपये महीने मिलेंगे। इस स्कीम के दौरान 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के युवओं को विभिन्न इंडस्ट्री के साथ जोड़ा जाएगा। इसके तहत 20 प्रतिशत कोटा लड़कियों के आरक्षित है।

कौन कर सकता है आवेदन
इस योजना का लाभ केवल उन्हें ही मिलेगा जो यूपी के निवासी हैं।
केवल वहीं युवक इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।
इंटर्नशिप के तहत युवाओं को विभिन्न तकनीकी संस्थानों और उद्योगों में प्रवेश मिलेगा।
आवश्यक दस्तावेज
आवदेनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र
10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट
आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
दो पासपोर्ट साइज फोटो
पैन कार्ड
अन्य शैक्षणिक मार्कसीट
बैंक अकाउंट डिटेल
कैसे करें आवेदन
आवेदन कर्ता को जिले के पास के रोजगार कार्यालय जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या यूपी सरकार के रोजगार विभाग के ऑफिशिलय वेबसाइट up.gov.in पर पाए।
यहां होम पेज खुलकर आ जाएगा।
होम पेज पर यूपी इंटर्नशिप योजना कीवर्ड सर्च करें।
इसके बाद एक लिंक खुलकर आएगा।
इस लिंक को ओपेन कर सावधानी पूर्वक सारी डिटेल भर दें।
इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें।
अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें।
बता दें कि यूपी सरकार की https://sewayojan.up.nic.in/ पोर्टल पर जाकर आप नौकरी ढूंढ सकते हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal