Sunday , January 4 2026

हरियाणा में सूरजकुंड शिल्प मेले में छायेगा यूपी का ODOP, लगेंगे विशेष स्टाल

भारतीय लोक परंपराओं और हस्तशिल्प कला के वैश्विक उत्सव सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला 2026 में इस वर्ष उत्तर प्रदेश थीम स्टेट के रूप में अपनी सांस्कृतिक छाप छोड़ेगा। 39वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला 31 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक हरियाणा में आयोजित किया जाएगा, जहां उप्र. अपनी समृद्ध लोक संस्कृति, हस्तशिल्प, हथकरघा, लोक नृत्य-संगीत और पारंपरिक व्यंजनों की भव्य प्रस्तुति करेगा। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि सूरजकुंड मेले में उप्र. वोकल फॉर लोकल की भावना को वैश्विक मंच प्रदान करेगा। राज्य की हस्तशिल्प विरासत को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने के लिए एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) आधारित 40 विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें फिरोजाबाद की कांच की चूड़ियां, कन्नौज का इत्र, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी, वाराणसी-लखनऊ-भदोही की जरी-जरदोजी और चिकनकारी सहित प्रदेश के प्रमुख शिल्प उत्पाद प्रदर्शित होंगे। पर्यटन मंत्री ने बताया कि मेले में उप्र. के लोक नृत्य, लोक संगीत और पारंपरिक प्रस्तुतियां होंगी। इसके साथ ही सप्ताहांत पर तीन विशेष फैशन शो आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रदेश की पारंपरिक व समकालीन वेशभूषा, आभूषण और फैशन की झलक देखने को मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com