Saturday , January 3 2026

अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाए : प्रधानमंत्री मोदी जी ने बताया ‘मनमोहक’

चौदहवीं अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी में सबसे बड़े ‘पुष्प मंडला’ और सबसे बड़े ‘पुष्प चित्र’ के लिए दो गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुक्रवार को इसकी सराहना करते हुए इसे ‘‘मनमोहक’’ बताया। प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम की आकर्षक तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अहमदाबाद की पुष्प प्रदर्शनी वाकई सभी को मंत्रमुग्ध कर देती है! यह रचनात्मकता के साथ-साथ जनभागीदारी का एक अद्भुत उदाहरण है। यह शहर की जीवंत भावना और प्रकृति के प्रति उसके प्रेम को खूबसूरती से दर्शाती है। यह देखना भी रोमांचक है कि इस पुष्प प्रदर्शनी की भव्यता और कल्पनाशीलता हर साल कैसे बढ़ती जा रही है।’’ अहमदाबाद नगर निगम ने बृहस्पतिवार को कहा था कि साबरमती रिवरफ्रंट पर ‘भारत एक गाथा’ थीम वाली प्रदर्शनी में सबसे बड़े ‘पुष्प मंडला’ और सबसे बड़े ‘पुष्प चित्र’ के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल हुए हैं। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी ने किया। पटेल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अहमदाबाद पुष्प प्रदर्शनी ने लगातार तीसरे वर्ष विश्व रिकॉर्ड (गिनीज बुक) की हैट्रिक दर्ज की है।’’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com