Sunday , January 12 2025

बागेश्वर धाम के प्रसाद के नाम पर नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रैक्टर ले गए बदमाश…

छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पथरया निवासी युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर तीन अज्ञात लोग उसका ट्रैक्टर चोरी करके ले गए। बताया गया है कि तीनों अज्ञात युवक ट्रैक्टर चालक को भाड़ा देने की बात कहकर अपने साथ लेकर गए थे और इसके बाद रास्ते में उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसका ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। जहां अब पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

36 वर्षीय पीडि़त तुल्ली (पुत्र कटुआ प्रजापति) निवासी ग्राम पथरया ने बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। उसके पास नीले रंग का पावरट्रैक ट्रैक्टर नंबर MP 16 AC 6965 था। 13 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे वह घोड़ापुरवा तिगैला पर जुताई कर रहा था, तभी तीन व्यक्ति एक मोटरसाईकिल से आये और भाड़े पर ट्रैक्टर ले चलने के लिए कहा। उक्त लोगों ने कहा था कि उन्हें बागेश्वर धाम से ग्राम उमरया तक कुछ सामान ले जाना है जिसके लिए ट्रैक्टर की जरूरत है। अच्छा भाड़ा मिलने पर तुल्ली उनके साथ चला गया। इसके बाद बागेश्वर धाम में उक्त तीनों में से एक व्यक्ति ने तुल्ली को प्रसाद दिया, जिसे उसने खा लिया और कुछ ही देर में वह बेहोश हो गया। जब तुल्ली को होश आया तो उसका ट्रैक्टर-ट्राली गायब था। स्थानीय लोगों से मदद लेकर तुल्ली ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और राजनगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। तुल्ली की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com