मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस ने खाद्य विभाग के अधिकारियों पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है। बता दें कि छापेमार कार्रवाई के दौरान गेहूं-चावल के गोदाम को सील किया गया था। कांग्रेस ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं कांग्रेस का कहना है कि शटर का ताला तोड़कर बोरियों को बदल दिया गया है। बता दें की इंदौर के उद्योग नगर स्थित एक गोदाम पर कांग्रेस की शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया था। इसके बाद मौके पर रखे 300 से 400 गेहूं और चावल की बोरियों को सील कर दिया गया था।
लेकिन अब कांग्रेस नेताओं का कहना है कि किसी ने गोदाम के शटर को साइड से काटकर उसमें रखी बोरियों को बदल दिया है। कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव के मुताबिक, गरीबों को मिलने वाला गेहूं चावल कंट्रोल की दुकान से गायब कर इस गोदाम पर इकट्ठा किया जा रहा था। जिसकी शिकायत खाद्य विभाग से की गई थी। खाद्य विभाग ने पहले तो कार्रवाई करने में आनाकानी की। इसके बाद मौके पर पहुंचकर सील कर दिया, लेकिन हमारी लगातार शिकायत थी कि इसमें से माल गायब हो सकता है और शटर को साइड से काटकर उसमें रखी गई बोरियों को बदल दिया गया।