प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत का ‘जेन जी’ सृजनात्मकता और ऊर्जा से भरा हुआ है और उसे जोखिम लेने से पीछे नहीं हटना चाहिये, क्योंकि सरकार को उसके सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है ‘विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद’ के समापन समारोह में देश विदेश से आये युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘बहुत कम समय में यह संवाद इतना बड़ा मंच बन गया है, जहां देश के विकास की दिशा तय करने में युवाओं की सीधी भागीदारी होती है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ दुनिया के अनेक देशों में थिंकटैंक शब्द प्रचलित है। इसकी चर्चा होती है और इसका प्रभाव भी बहुत होता है । मैंने आज जो प्रेजेंटेशन देखे और जिस तरह से कड़ी प्रतिस्पर्धाओं के बाद आप यहां तक आये हैं, इसने दुनिया में अनोखी थिंकटैंक के रूप में जगह बनाई है।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ,‘‘ जिन विषयों पर आपने चर्चा की है, खासकर महिला नीति विकास और लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी जैसे गंभीर विचारों पर प्रस्तुति प्रशंसनीय है। यह दिखाता है कि भारत में जेन जी का मिजाज क्या है। भारत का जेन जी कितनी सृजनात्मकता से भरा हुआ है ।’’
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal