प्रदेश एआई एंड हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सोमवार को इंडिया एआई मिशन की सीओओ कविता भाटिया ने कहा कि मजबूत पब्लिक डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और समृद्ध व संरचित डाटा के प्रभावी उपयोग से प्रदेश को एआई आधारित हेल्थ मिशन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इकोसिस्टम के माध्यम से उप्र. एक ग्लोबल एआई पावर हाउस बन सकता है, जहां नवाचार, निवेश और टेक्नोलॉजी आधारित समाधान स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। इंडिया एआई मिशन के जनरल मैनेजर स्वदीप सिंह ने डाटा की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि स्टोर किए गए डाटा का सुरक्षित और सही उपयोग भविष्य में बीमारियों के सटीक इलाज और रिसर्च में निर्णायक भूमिका निभाएगा। वहीं फ्यूचर स्किल्स, इंडिया एआई मिशन के जीएम कार्तिक सूरी ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में एआई की सफलता के लिए फ्यूचर-रेडी वर्कफोर्स तैयार करना अनिवार्य है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal