Monday , January 12 2026

Union Home Minister Amit Shah ने विवेकानंद और राजमाता जीजाबाई को श्रद्धांजलि दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को संत व आध्यात्मिक नेता स्वामी विवेकानंद और मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी की माता राजमाता जीजाबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था और उनका नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था। उनकी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘एक्स’ पर एक संदेश में शाह ने कहा, “मैं स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं और राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। स्वामी विवेकानंद ने देश के युवाओं को भारत की ज्ञान परंपरा, दर्शन व आध्यात्म से जोड़ा और इसे वैश्विक मंचों तक पहुंचाया।”

उन्होंने कहा, “रामकृष्ण मिशन के माध्यम से उन्होंने समाज सेवा के आदर्श भी स्थापित किए। लक्ष्य प्राप्ति से पहले न रुकने का संदेश देने वाले स्वामीजी के विचार युवाओं में कर्तव्यबोध और देशभक्ति की भावना जगाने के साथ ही विकसित भारत के निर्माण को गति दे रहे हैं।”

राजमाता जीजाबाई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शाह ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि उन्होंने छत्रपति शिवाजी को देश की रक्षा का महान लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा, “बाल्यावस्था से ही राजमाता जीजाबाई जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को साहस, स्वाभिमान और अपनी संस्कृति की रक्षा के संस्कार दिए। उन्होंने शिवाजी महाराज में हिंदवी स्वराज्य की स्थापना का संकल्प जगाया और उन्हें राष्ट्र की रक्षा के महान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। मैं राजमाता जीजाबाई जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com