Thursday , December 5 2024

एमपी: शिक्षक दिवस पर रिटायर्ड शिक्षकों को किया सम्मानित

शिक्षक दिवस के अवसर पर सतवास के शासकीय कन्या हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिर्वित शिक्षकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। इस दौरान सेवानिर्वित शिक्षकों ने कन्या हाईस्कूल में उपस्थित छात्राओं और वर्तमान शिक्षकों के बीच अपने उच्च विचारों से मार्गदर्शित किया और अपने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया।

मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सतवास तहसीलदार हरिओम ठाकुर ने भी कहा कि सबसे भाग्यशाली वो लोग होते जिन्हें अच्छे शिक्षक का मार्गदर्शन मिलता है और हम इतने भाग्यशाली हैं कि हमें शिक्षा भी मिल रही है और शिक्षकों का मार्गदर्शन भी मिल रहा है। हमारा देश ऋषियों की मुनियों की और गुरुओं की धरा रही है। जहां गुरुओं का सम्मान रहा है। हमारे देश में शिक्षक का महत्व कितना महत्व पूर्ण होता है कि जब राम कृष्ण भी अवतार लेके आए थे तो उन्हें भी कलाओं में परंपरागत होने के लिए गुरुओं के यहां शिक्षा लेने जाना पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com