Thursday , December 5 2024

दमोह: तेज बारिश से जंगली नालों में आया उफान

दमोह जिले के हटा ब्लॉक के मडियादो में गुरुवार दोपहर हुई बारिश से नदी व जंगली नाले शाम के समय उफान पर आ गए। इस दौरान लोग जान जोखिम में डालकर निकलते रहे। दो बाइक सवार युवकों ने भी उफनते नाले को पार किया और बाइक सहित बह गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया।

जानकारी के अनुसार दोपहर में इतनी तेज बारिश शुरू हुई कि कुछ ही देर में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई देने लगा। मडियादो-रजपुरा मार्ग पर जामुन झिरिया और मडियादो-वर्धा मार्ग पर पड़ने वाला वमनी जंगली नाला उफान पर आ गए और दो घंटे का जाम लग गया। इस दौरान दोनों मार्गों पर नाला पार करने के चक्कर में लापरवाही देखने मिली। मडियादो-रजपुरा मार्ग पर पड़ने वाले जामुन झिरिया नाले में जल्दी के चक्कर में बाइक सहित दो लोग बह गए। ग्रामीणों द्वारा बह रहे दोनों युवकों को आगे सुरक्षित निकाल लिया गया। नाले में बहे युवकों की पहचान हल्लू आदिवासी और तातु आदिवासी निवासी महुआखेड़ा थाना मडियादो के रूप में हुई। दोनों युवक मडियादो से अपने घर वापस जा रहे थे।

दों घंटे बंद रहा मार्ग
मडियादो-वर्धा मार्ग पर वमनी नदी उफान पर आ गई, जिससे दो घंटे तक मार्ग बंद रहा और दोनों तरफ लोगों की लंबी लाइन लग गई। जैसे ही उफान कम होना शुरू हुआ ग्रामीणों द्वारा लापरवाही पूर्वक निकलना शुरू कर दिया गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। बता दें कि मडियादो-वर्धा मार्ग पर बड़े पुल का निर्माण चल रहा है और छोटे जंगली नालों पर सड़क के समतल रिपटा बने हुए हैं जो थोड़ी सी बारिश में डूब जाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com