Tuesday , September 17 2024

आज भोपाल, विदिशा और रायसेन समेत कई जिलों में बारिश की संभावना

लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर आगे बढ़ गया है। इस कारण मध्यप्रदेश में अगले तीन-चार दिन तक भारी बारिश से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार के लिए राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ समेत कई जिलों में बिजली के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। भोपाल में सुबह से धूप छांव चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दो इंच पानी गिरते ही सामान्य बारिश का कोटा भी फुल हो जाएगा। अब तक औसत 35.4 इंच बारिश हो चुकी है।

मध्यप्रदेश मौसम विभाग द्वारा आज के लिए जारी अलर्ट के अनुसार, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर और निवाड़ी में बिजली के साथ हल्की आंधी चलने की संभावना है। ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर (खजुराहो), पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, शहडोल, उमरिया, कटनी, अनूपपुर अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम पचमढ़ी, बैतूल, हरदा, खंडवा ओंकारेश्वर, खरगोन, बड़वारनी बावनगजा, धार (मांडू), इंदौर, रतलाम, उज्जैन-महाकालेश्वर, आगर, नीमच और मंदसौर बारिश हो सकती है।

अगले 24 घंटे में कमजोर हो जाएगा सिस्टम
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर आगे बढ़ गया है। मानसून ट्रफ गुना, सिवनी से गुजर रही है। अगले 24 घंटे में सिस्टम कमजोर हो जाएगा। आठ सितंबर तक भारी बारिश नहीं होगी। बुधवार को भोपाल समेत प्रदेश के चार जिलों में बारिश हुई।

कई जिलों में बारिश का कोटा पूरा
मध्यप्रदेश में जून, जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश दर्ज की गई। अब सितंबर भी जमकर बरस रहा है। इससे कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा पानी मंडला में 47.19 इंच गिर चुका है। सिवनी में 46 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश वाले टॉप-10 जिलों में मंडला के साथ सिवनी, छिंदवाड़ा, श्योपुर, डिंडौरी, सीधी, भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन और सागर शामिल हैं। इधर, प्रदेश बांधों में जलस्तर बढ़ा है। दो दिन से भोपाल के तीन डैम कलियासोत, केरवा और भदभदा के गेट खुले रहे। वहीं, कोलार डैम का एक गेट खोला गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com