Friday , April 18 2025

सड़क पर खड़े मवेशियों को कुचलता हुआ भागा बकरियों से भरा ट्रक, छह मवेशियों की मौत

दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के नीमन तिराहे पर गुरुवार देर रात बकरियों से भरा ट्रक सड़क पर खड़े करीब 10 मवेशियों को कुचल दिया। इस हादसे में 6 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।

हादसे के कारण दमोह-छतरपुर हाईवे पर मवेशियों के शवों के फैलने से जाम लग गया। बटियागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मवेशियों के शवों को मार्ग से हटाया और जाम को क्लियर किया। नीमन तिराहे पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। यहां वाहन टकराने और पलटने की घटनाएं आम हैं, और सड़क पर मवेशियों की उपस्थिति से दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। रात के समय इस मार्ग पर सैकड़ों मवेशी सड़क पर बैठे रहते हैं और छतरपुर की ओर से आ रहे भारी वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठते हैं और मवेशियों को कुचल देते हैं।

जिले में आवारा मवेशियों के सड़क पर बैठने के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिसमें वाहन चालक और मवेशी दोनों को नुकसान पहुंच रहा है। पथरिया विधायक और राज्य पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा है कि इस समस्या के समाधान के लिए योजना बनाई जा रही है, जिसमें आवारा मवेशियों को गोशाला भेजा जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com