लखनऊ- MLC चुनाव को लेकर भाजपा और सपा तैयारी में जुट गई है.सपा एमएलसी चुनाव में अतिरिक्त प्रत्याशी नहीं उतारेगी. बीजेपी के पास 10 MLC जिताने के लिए पर्याप्त बहुमत है.
जानकारी के लिए बता दें कि 1 एमएलसी सीट के लिए 29 विधायकों के मत की जरूरत है.कांग्रेस को मिलाकर सपा के पास 110 विधायकों का मत है. सपा को 3 MLC सदस्य जीतने के लिए 87 मतों की जरूरत है.सहयोगी दलों को मिलाकर एनडीए के पास 286 विधायक है.
11 मार्च तक एमएलसी नामांकन की अंतिम तिथि है.13 से अधिक प्रत्याशी होने पर 21 मार्च को चुनाव होगा.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal