किसानों को आने से रोकने के लिए टिकरी बॉर्डर पर सात लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसमें रेत से भरे कंटेनर, जर्सी बेरियर, कंटीली तार, लोहे के बैरिकेड, बड़े ट्रक व क्रेन लगाकर सीमेंट की दीवारें बनाई गईं हैं। बॉर्डर को पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है। मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने टिकरी बॉर्डर के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेकर दिशा-निर्देश दिए।
वहीं, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने दोपहर से बॉर्डर के मुख्य मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दी। बहादुरगढ़ से आने वाले मुख्य मार्ग पर बैरिकेड लगाकर ऊपर कंटीले तार लगाए गए हैं, ताकि जिससे कोई बैरिकेड पर न चढ़ सके। इसके बाद जर्सी बैरियर लगाए गए हैं।
इनके बीच की जगहों को इस तरह से बनाया गया है, जिसमें आरएएफ के जवान तैनात रहेंगे। इसके बाद मिट्टी से भरे कंटेनर लगाए गए हैं। साथ ही, सोलह पहिए वाले ट्रक, क्रेन और बस खड़ी की गई है। मेट्रो के पिलर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन की मदद से आंसू गैस के गोले छोड़ने की व्यवस्था की गई है। जिला पुलिस उपायुक्त जिमी चिरम ने बताया कि बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।