Wednesday , January 28 2026

Delhi में ईयू प्रमुख उर्सुला डेर की स्टाइलिश पोशाकों ने खींचा ध्यान

भारत दौरे पर आईं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन सिर्फ अपनी मौजूदगी को लेकर ही नहीं, बल्कि दिल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान पहनी गईं अपनी आकर्षक पोशाकों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। आधिकारिक बैठकों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में उर्सुला फॉन डेर लायन की शालीन और

आधुनिक वेशभूषा ने न केवल लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि उनकी खूब चर्चा भी हो रही है। उनके परिधान भारत की परंपरा और यूरोपीय आधुनिकता के संतुलन को दर्शाते नजर आए। मुख्य अतिथि के रूप में ईयू की नेता सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुईं और इस दौरान उन्होंने कत्थई और सुनहरे रंग के

रेशमी ब्रोकेड का परिधान पहना था। मंगलवार को, जब भारत और यूरोपीय संघ ने सभी समझौतों की जननी कहे जाने वाले एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए, तो उन्होंने हैदराबाद हाउस में एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी की ओर इस दौरान उन्होंने नीले रंग की पोशाक और सफेद पैंट पहनी हुई थी।

भारत में आयोजित कार्यक्रमों में यूरोपीय संघ प्रमुख के पहनावे ने फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) का भी ध्यान आकर्षित किया है। फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, एफडीसीआई ने इसे वैश्विक मंच पर भारतीय फैशन के लिए गौरव का क्षण बताया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com