Monday , January 19 2026

शीत लहर का कहर जारी, इस जिले में फिर बढ़ीं छुट्टियां, अब 17 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

शीत लहर को देखते हुए जनपद के सभी बोर्डों के नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। स्कूलों को छुट्टी का सर्कुलर जारी कर दिया गया है। उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, गौतमबुद्ध नगर जिले में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो कड़ाके की ठंड और घना कोहरा झेल रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, राहुल पंवार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ठंड और गलन को देखते हुए स्कूलों में अवकाश को दो दिन और बढ़ा दिया गया है। यह आदेश सभी संबद्ध बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। पहले 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 17 जनवरी तक कर दिया गया है।
अभिभावकों में विरोध, कुछ स्कूलों ने खोला दरवाजा
हालांकि, अवकाश का यह आदेश सुबह जारी होने के बाद अभिभावकों में कुछ नाराजगी देखी जा रही है। कुछ अभिभावकों का कहना है कि अचानक जारी हुए इस आदेश के कारण उनकी दिनचर्या प्रभावित हुई है। कुछ स्कूलों ने इस आदेश के बावजूद आज सुबह से ही स्कूल खोल दिए थे और बच्चे स्कूल भी पहुंच गए थे।
नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो भी स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि है और ऐसे मौसम में उन्हें घर पर सुरक्षित रखना आवश्यक है।
ठंड का बढ़ता प्रकोप
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है। घने कोहरे और गिरते तापमान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ऐसे मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com