स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथि आज है.देश और दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं है जिन्हें सुरों की कोकिला लता मंगेशकर का कोई भी गाना नहीं सुना हो. लता मंगेशकर ने अपने करियर में एक ऐसा मुकाम हासिल किया, जिसे दोहरा पाना शायद किसी भी गायक-गायिका के लिए आसान हो.लता मंगेशकर ने अपने करियर में 36 भाषाओं में 50 हजार से अधिक गानों को अपनी आवाज दी. आज लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि है.आज ही के दिन उन्होंने 92 साल की उम्र में आंखिरी सांस ली थी.
यूपी के मुखिया सीएम योगी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लता मंगेशकर को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीएम योगी ने अपने पोस्ट में लिखा कि माँ सरस्वती की अनन्य साधिका, अपने स्वरों से विश्व को अभिभूत करने वाली स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!.
अपनी संगीत साधना से उन्होंने कला जगत को एक नई पहचान दिलाई. उनके सुर संपूर्ण देश को एक सूत्र में पिरोने के माध्यम बने हैं.
आज ही के दिन 6 फरवरी 2022 को उनका निधन हो गया. 92 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली थी.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal