Thursday , December 5 2024

पीएम मोदी के आगमन से पहले छावनी में तब्दील अयोध्या!

पीएम मोदी शनिवार को अयोध्या आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल कमांडो और यूपी पुलिस को दी गई है। इसके लिए 3 DIG, 17 SP, 40 ASP, 82 DSP, 90 निरीक्षक समेत 6 हजार सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। छह हजार सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है। एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी ने संभाल ली है। इसके साथ ही धर्मपथ व राम पथ पर टेढ़ी बाजार तक सड़क के दोनो तरफ बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।

धर्मपथ से राजपथ तक चार किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ बांस बल्ली और लोहे की जाली लगाई गई है। दोनों मार्गों पर गली-मोहल्लों से निकलने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा संपर्क मार्गों पर, चौराहों, तिराहों पर PAC, पुलिस बल और यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है। नया घाट, हनुमानगढ़ी चौराहा, श्रीराम जन्मभूमि मार्ग के प्रवेश द्वार, रेलवे स्टेशन मोड़, टेढ़ी बाजार समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में आरएएफ, सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।

अयोध्या में सिर्फ दो पहिया वाहनों को प्रवेश

रामनगर के प्रवेश द्वारा शुक्रवार को ही बंद कर दिए गए हैं। ड्यूटी पर लगे अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के अलावा अन्य चार पहिया गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही उदया चौराहा, लता मंगेशकर चौक, साकेत पेट्रोल पंप बैरियर, हनुमान गुफा, रामघाट, विद्याकुंड चौराहा सहित अन्य स्थानों से सिर्फ टू व्हीलर वाहनों को ही प्रवेश दिया गया। यह प्रतिबंध मोदी के कार्यक्रम समाप्ती तक लागू रहेगा।

सुरक्षा में तैनात इतने जवान व अधिकारी

अयोध्या में 3 DIG, 17 SP, 40 ASP, 82 DSP, 90 निरीक्षक, 2000 मुख्य आरक्षी व आरक्षी (महिला-पुरुष), 450 यातायात कर्मी, 14 कंपनी PAC, छह कंपनी CRPF व RAF, दो बटालियन ATS के अलावा 150 अग्निशमन कर्मी, 1500 होमगार्ड व PRD के जवान समेत करीब 6 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com