आज पीएम मोदी का रामनगरी अयोध्या में आगमन है.सुबह 10 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पीएम पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से पीएम मोदी के रोड शो की शुरुआत होगी. 51 जगहों पर पीएम नरेंद्र मोदी पर पुष्प वर्षा होगी. छात्र वेद मंत्र और शंख ध्वनि से पीएम का स्वागत करेंगे.अयोध्या में PM मोदी का 8 किलोमीटर का रोड शो होगा.
साकेत पेट्रोल पंप से मंगेशकर चौक तक रोड शो होगा.राम मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन तक रोड शो जाएगा.सबसे पहले अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन PM करेंगे.
पीएम मोदी अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.इसके बाद रेलवे स्टेशन के बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. अयोध्या के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal