Sunday , May 5 2024

तेजी से फैल रहा कोरोना,लखनऊ में संक्रमितों की संख्या बढ़ी!

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में तीन कोरोना मरीज मिले। जिसकी वजह से अब स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गी है। इसके साथ ही अब कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। हालांकि सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं। लेकिन अब सावधानी बरतनी शुरू कर देनी चाहिए।

बता दें कि लखनऊ में मंगलवार तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसमें एक महिला भी शामिल है। तीन मरीज आलमबाग, निशातगंज व जानकीपुरम में मिले। तीनों को उनके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार तीनों की निगरानी कर रही है। बता दें कि इससे पहले आलम बाग के चंदन नगर में एक महिला संक्रमित मिली थी, जो इस समय पूरी तरह स्वस्थ है। सीएमओ की टीम ने अब महिला के रिपोर्ट  नेगेटिव होने की पुष्टी की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com