प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान करीब 20 किलोमीटर लंबा रोड शो प्रस्तावित है। रोड शो में भाजपा कार्यकर्ता पुष्प वर्षा करेंगे। जिसके लिए करीब पांच क्विंटल गुलाब के पंखुड़ियों का ऑर्डर दे दिया गया है।
पीएम मोदी नमो घाट पर आयोजित होने वाले काशी तमिल संगम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी दो दिन (17 और 18 दिसंबर को काशी में ही रहेंगे। रोड शो के बाद भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। लाभार्थियों से संवाद के बाद फीडबैक भी लेंगे।
यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके पश्चात स्वर्वेद मंदिर का लोकार्पण करेंगे। दिल्ली लौटने से पहले प्रधानमंत्री मोदी सेवापुरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal