Monday , January 13 2025

पांच लाख देने को तैयार लेकिन नहीं मिल रहा बजड़ा,देव दिवाली पर काशी के होटल भी फुल,जाने पूरा मामला

अस्सी का डबल डेकर बजड़ा इस बार सात लाख रुपये में बुक हुआ है। शंकर साहनी ने बताया इस बार देव दीपावली पर 35 से 50 से व्यक्तियों के समूह ने सर्वाधिक महंगी बुकिंग की है। वहीं, इस बार देव दीपावली पर काशी निर्मित बजड़ा लोकल को ग्लोबल बना रहा है। इसकी बुकिंग भी हो चुकी है। अजय साहनी ने बताया कि बजड़े के निर्माण पर करीब 80 लाख रुपये खर्च हुए हैं।

देव दीपावली पर होटलों और बजड़ों की बुकिंग फुल हो गई है। दिल्ली और मुंबई के कई कॉरपोरेट घराने बजड़े की बुकिंग कराने के लिए पांच लाख तक देने को तैयार हैं लेकिन उन्हें बजड़ा नहीं मिल रहा।

शंभु मांझी ने बताया कि मुंबई और दिल्ली के व्यवसायियों ने पांच लाख रुपये में तीस लोगों की क्षमता वाले बजड़े के लिए संपर्क किया था लेकिन सभी बजड़े बुक हो चुके हैं। दीपों की रोशनी की दमक से पहले ही काशी में पर्यटन व्यवसाय में पर्यटकों की बुकिंग से दमकने लगाया है। मुंहमांगी कीमत देने के बावजूद होटलों और लॉज में कमरे नहीं मिल रहे हैं।

सात लाख में बुक हुआ डबल डेकर बजड़ा

अस्सी का डबल डेकर बजड़ा इस बार सात लाख रुपये में बुक हुआ है। शंकर साहनी ने बताया इस बार देव दीपावली पर 35 से 50 से व्यक्तियों के समूह ने सर्वाधिक महंगी बुकिंग की है। वहीं, इस बार देव दीपावली पर काशी निर्मित बजड़ा लोकल को ग्लोबल बना रहा है। इसकी बुकिंग भी हो चुकी है। अजय साहनी ने बताया कि बजड़े के निर्माण पर करीब 80 लाख रुपये खर्च हुए हैं।

डेढ लाख में बुक हुआ महाराजा सुइट्स

देव दीपावली पर बृजरमा पैलेस का महराजा सुइट्स इस बार डेढ़ लाख रुपये में बुक हुआ है। जबकि, होटल सूर्य देव हवेली में 1.20 लाख में बुकिंग हुई है। होटल मार्केटिंग से संबंधित अधिकारी ने बताया कि दिसंबर माह तक होटल में बुकिंग फुल हैं। टूरिस्ट प्रबंधक अनिल त्रिपाठी ने बताया कि इस बार पर्यटकों से होटल फुल हैं। हमारी कोशिश है कि काशी आने पर पर्यटक अधिक से अधिक समय तक काशी में रुके और जिले के अलावा आसपास के पर्यटक स्थलों का भी दौरा करें। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि ज्यादातर होटलों में बुकिंग फुल हैं। ज्यादातर पर्यटक पांच दिन की बुकिंग करा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com