Monday , January 13 2025

CM Yogi ने सुब्रत रॉय के निधन पर दुख व्यक्त किया !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुब्रत रॉय (Subrata Roy) के निधन पर दुख व्यक्त किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी ने लिखा कि सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुखद है. सीएम योगी ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी ने लिखा कि सहारा समूह के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!

बता दें कि मशहूर बिजनेसमैन सुब्रत रॉय सहारा का आज मुंबई में निधन हो गया. सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय काफी दिनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे, और उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. कल उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com