Monday , January 13 2025

बरेली: सुबह-सुबह प्लाईवुड फैक्टरी में लगी भीषण आग

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ हाईवे पर अंधरपुरा गांव स्थित प्लाईवुड फैक्टरी में शनिवार करीब सुबह सात बजे भीषण आग लग गई। फैक्टरी से धुआं निकलता देख लोगों को जानकारी हुई। आग लगने से इलाके में खलबली मच गई। फैक्टरी कर्मचारियों ने मालिक और पुलिस को घटना की सूचना दी। 

सूचना मिलते ही सीओ फरीदपुर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां बरेली से और दो गाड़ियां फरीदपुर से पहुंचीं। दो घंटे की मशक्कत के बाद नौ बजे करीब आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक आग से लाखों रुपये की लकड़ी जलकर राख हो गई।

फैक्टरी मालिक बरेली शहर में राजेंद्र नगर के निवासी हैं, वह भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट दी जाएगी। फैक्टरी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com