Thursday , December 5 2024

सी एम योगी की दीपोत्सव से पहले रामलला के दरबार में बड़ी बैठक…

रामनगरी में 11 अक्तूबर को होने वाली दीपोत्सव की तैयारी जोरों शोरों चल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 11 अक्टूबर को होने वाली दीपोत्सव से पहले रामनगरी में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जायेगा।अयोध्या में इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम ज्यादा खास होने वाला है।

कैबिनेट बैठक में अयोध्या से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। शासन की ओर से सोमवार को सभी कैबिनेट मंत्रियों को बृहस्पतिवार सुबह 11.30 बजे से होने वाली कैबिनेट बैठक में उपस्थित रहने का संदेश भेजा गया है। 22 जनवरी को राम मदिंर में होने वाले राम लला के प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में कैबिनेट बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी ,मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कुछ मंत्री प्रचार से सीधा लौटकर कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे।

21 लाख से ज्यादा दीपक जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
रामलला के गर्भगृह में विराजमान होने से पहले रामनगरी अयोध्या रोशन हो उठेगी. इस बार होने वाला दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है. सरयू नदी के 51 घाटों पर 21 लाख से ज्यादा दीपक जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. गिनती के समय दीये 21 लाख से ज्यादा हों इसलिए 24 लाख दीपक जलाए जाएंगे. खास बात यह है कि इस बार स्थानीय कुम्हारों से 10 लाख दीपक लिये जा रहे हैं. इससे कई छोटे-छोटे कुम्हारों को रोजगार मिल रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com