Monday , November 4 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को नीट के नतीजे किए जारी…

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को नीट के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल नीट क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन नीट महाराष्ट्र में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए मेडिकल सीटों की संख्या में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। पूरे देश की बात करें तो इस साल क्वालीफाईंग उम्मीदवारों का प्रतिशत 48.5 फीसदी बढ़ा है। अकेले महाराष्ट्र में 131, 008 स्टूडेंट्स ने नीट परीक्षा क्वालीफाई की है, यह संख्या पिछले साल  79,974 थी। कुल मिलाकर 50 हजार उम्मीदवार अधिक हैं। सबसे अधिक क्वालीफाई उम्मीदवारों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के बाद दूसरा स्थान महाराष्ट्र का ही है। यूपी में सबसे अधिक 139,961 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। 

पिछले साल की बात करें तो पिछले साल महाराष्ट्र में 10, 345 सीटें सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटिस्ट्री कंबाइंड के लिए थी। क्वालीफाई उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने पर एडमिशन के लिए रेस और भी कठिन हो जाएगी। सरकार ने 14 स्थानों पर मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी। कहा जा रहा है कि एनएमसी ने रत्नागिरी और परभणी में कॉलेजों के लिए पहले ही इंस्पेक्शन कर लिया है। नीट 2023 रिजल्ट में सभी श्रेणियों का कटऑफ मार्क्स 

अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस : 720-137 अंक (50th percentile)
ओबीसी, एससी, एसटी : 136-107 अंक (40th percentile)
आर्थिक रूप से कमजोर व दिव्यांग: 136-121 अंक (45th percentile)
ओबीई/एससी व दिव्यांग: 120-107 अंक (40th percentile)
एसटी व दिव्यांग: 120-108 अंक (40th percentile)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com