निकाय चुनाव का ऐलान होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम को अपनी सरकार के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इसमें मंत्रियों को बताया जाएगा कि किस तरह आचार संहिता का पालन करते हुए भाजपा सरकार के कामकाज को जनता को बताया जाए। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे। सोमवार से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हाल में दो दिवसीय नेशनल क्लाइमेट कान्क्लेव-2023 शुरू होगा। सुबह दस बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। रविवार को वन विभाग के के परिजात हाल में वन मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. अरुण सक्सेना ने कॉन्क्लेव के ‘लोगो का अनावरण किया।

निकाय चुनाव पर सीएम योगी ने बुलाई बैठक
यूपी निकाय चुनाव का ऐलान होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम को अपनी सरकार के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इसमें मंत्रियों को बताया जाएगा कि किस तरह आचार संहिता का पालन करते हुए भाजपा सरकार के कामकाज को जनता को बताया जाए। सीएम की बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक के अलावा अन्य सभी कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री और राज्यमंत्री शामिल रहेंगे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal