यूपी के CM ने लोकभवन, लखनऊ में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति-2023 के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले 06 वर्षों के दौरान प्रदेश में सुनियोजित शहरीकरण तेजी से बढ़ा है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
प्रदेश सरकार नगरीय क्षेत्रों के सुव्यवस्थित विकास तथा इनमें ‘ईज ऑफ लिविंग’ का स्तर बढ़ाने के लिए प्रभावी प्रयास कर रही है।