टाटा स्टील ने अपनी एक अप्रत्यक्ष सब्सिडियरी कंपनी पर बड़ा दांव खेला है। टाटा स्टील ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि उन्होंने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड के शेयरों को खरीदा है। यह डील 300 करोड़ रुपये की हुई है। बता दें, टाटा ग्रुप की इस कंपनी 21 फरवरी को यह खरीदारी की थी।
शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार 21 जनवरी 2023 को नीलाचल इस्पात के 4,68,75,000 शेयरों को टाटा स्टील ने खरीदा है। कंपनी ने हर शेयर के पीछे 54 रुपये का भुगतान किया है। टाटा स्टील के द्वारा नीलाचल इस्पात में किए जाने वाले इंवेस्टमेंट की यह पहल किस्त है। इस इंवेस्टमेंट के बाद नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड में टाटा स्टील की हिस्सेदारी 1.88 प्रतिशत से बढ़कर 5.23 प्रतिशत हो गई है।
रेगुलेटरी को दी जानकारी में टाटा स्टील ने कहा, “21 फरवरी 2023 को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड के शेयरों को 54 रुपये के हिसाब से 4,68,75,000 शेयरों को 300 करोड़ रुपये में सब्सक्राइब किया गया। यह नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड में निवेश की पहली किस्त है।” बीएसई में आज सुबह 9.35 बजे टाटा स्टील के शेयर 111.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
बता दें, टाटा स्टील से मिली इस फंडिंग का प्रयोग कंपनी कालींगनगर के स्टील प्लांट के लिए करेगी। साथ ही कंपनी के उधारों को भी चुकता किया जाएगा।