Wednesday , December 11 2024

शाह रुख खान की पठान के आगे नहीं चला कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का जादू..

शाह रुख खान की कमबैक फिल्म पठान अभी भी अपने चौथे हफ्ते में मजबूती दिखा रही है। 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की शहजादा और मार्वल की एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटम मेनिया की रिलीज के बाद भी, पठान को कोई खतरा नहीं था और इसने पैसा कमाना जारी रखा।

पठान ने छोड़ा शहजादा को पीछे

पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं क्योंकि इसने दंगल, केजीएफ: चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य सहित कई बॉलीवुड दिग्गजों के लाइफटाइम कलेक्शन को सफलतापूर्वक पार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान ने दुनियाभर में 988 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

500 करोड़ पार हुई शाह रुख खान की फिल्म

25 जनवरी को रिलीज हुई पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। साथ ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बम्पर शुरुआत की और यह फिलहाल तो रुकने का नाम नहीं ले रही है। पठान पहले ही भारत में पहले ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब इसे दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में देर नहीं लगेगी।

एंट मैन 3 भी नहीं बिगाड़ पाई कुछ

कार्तिक आर्यन की शहजादा और मार्वल की एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटम मेनिया से पठान के लिए खतरा पैदा करने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शुरुआती व्यापार अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने 25वें दिन 3.50 से 4.0 करोड़ रुपये की कमाई की।

1000 करोड़ पर नजर

इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन अब 512 करोड़ रुपये से अधिक है। पठान के पांचवें हफ्ते तक इसके 600 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। इस बीच, पठान ने दुनिया भर में अब तक 988 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 

फुस्स हुई शहाजाद

बता करें शहजादा कि तो इसने पहले दिन 6 करोड़ से खाता खोला और दूसके दिन बड़ी मुश्किल से 7 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई। इसके साथ ही अब फिल्म का कुल कलेक्शन पहुंच गया है 14 करोड़ के आसपास। पठान से इसकी तुलना करें तो, शाह रुख खान की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com