Saturday , April 20 2024

मुरादाबाद से जाने वाली 16 ट्रेनों के रूट बदले, नीचे देखें पूरी लिस्ट..

मुरादाबाद से जाने वाली 16 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। समस्तीपुर रेल मंडल में सगौली-मझोवालिया सेक्शन में होने वाले प्री और नॉन इंटरलाकिंग से रेल संचालन प्रभावित होगा। काम के चलते मुरादाबाद से गुजरने वाली सोलह ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से मुजफ्फरनगर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, सदभावना, राप्ती गंगा, पोरबंदर समेत प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा।

रेलवे के अनुसार मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन 23 से 27 दिसंबर, सदभावना एक्सप्रेस(14015-16) 23 व 25 दिसंबर, मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्ती गंगा(15001-02) 24 और 26 दिसंबर, सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273-74) ट्रेन 25 से 27 दिसंबर तक बदले मार्ग से चलेगी। जनसेवा एक्सप्रेस(15211-12), जम्मूतवी-गोहाटी(15654-55), पोरबंदर एक्सप्रेस(19269-70) और दरभंगा से जालधंर (22551) ट्रेनों को समस्तीपुर मंडल में रूट बदलकर चलाया जाएगा।

काशीपुर -रामनगर के बीच रद रहेगी पैसेंजर
काशीप़ुर-रामनगर के बीच रेलपथ के नवीनीकरण के लिए ब्लाक रहेगा। रेलवे ने मुरादाबाद से रामनगर पैसेंजर ट्रेन पर असर पड़ेगा। रेलवे ने ब्लाक के चलते रामनगर-काशीपुर के बीच रद रहेगी। ट्रेन को मुरादाबाद से काशीपुर के बीच संचालित किया जाएगा। 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक रेल संचालन बाघित रहेगा।

शुक्रवार से मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर ट्रेन(05365 व 05368)का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने रूट पर ब्लाक के चलते ट्रेन को काशीपुर से रामनगर के बीच रद करने का फैसला लिया है। रेलवे के अनुसान 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक पैसेंजर ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा।

ऑनलाइन करें चेक
भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी की वेबसाइट व एनटीईएस ऐप पर ट्रेनों के कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्‍ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्‍ध है। ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com