Thursday , January 16 2025

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ सड़क हादसा, हादसे में 6 की मौत व 22 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के हादसा घटित हो गया। एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 61.200 किलोमीटर के पास सवारियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित हो गई। बस रेलिंग तोड़ते हुई नीचे जा गिरी। इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई। वहीं 22 सवारियां घायल हुई हैं।

स्लीपर कोच बस में सवार थे 45 यात्री

मंगलवार की शाम लुधियाना से रवाना हुई स्लीपर कोच बस में 45 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना पर थाना नगला खंगर पुलिस और यूपीडा की टीम के साथ अधिकारी पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर छह यात्रियों की मौत हो गई। 22 घायल सवारियों को सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

हादसे में घायल की सूची

  • 1. बबलू पुत्र बिंदादीन
  • 2. बालक पुत्र श्री पाल
  • 3. संतोष पुत्र पाल निवासी उपरोक्त
  • 4. रामप्रसाद पुत्र शिव कुमार
  • 5.संतोष पुत्र नन्हे सभी निवासी परसाखेड़ा जाना मोराबा जिला उन्नाव।
  • 6. सुरजीत पुत्र राम चरण निवासी राजापुर कर्वी चित्रकूट
  • 7.ज्योति पत्नी अजय पाल निवासी किदवई नगर कानपुर
  • 8. अजय पुत्र मोहन लाल निवासी किदवई नगर कानपुर
  • 9. रेशमा पुत्री मटरू
  • 10. कुमारी रोशनी
  • 11.चंदा देवी पत्नी राम चरण सभी निवासी कटवा थाना खागा जिला फतेहपुर
  • 12. रामशरण पुत्री राजाराम निवासी निवासी कटवा थाना खागा जिला फतेहपुर
  • 13.सुनील पुत्री गंगा दिन निवासी कोसंबी थाना असोथर जिला फतेहपुर
  • 14. कुमारी अनन्या पुत्री सुनील निवासी उपरोक्त
  • 15 रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद निवासी इलाकुटबाथाना महाराजगंज जिला रायबरेली
  • 16. नीलम पत्नी बहादुर निवासी मोहनगंज थाना किदवई रायबरेली
  • 17.सोनू पुत्र सूरज लाल
  • 18 राकेश पुत्र परमेश्वर
  • 19 राहुल पुत्र सूरज लाल
  • 20 किरण पत्नी पंकज सभी निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावां उन्नाव
  • 21 गणेश पुत्र जगन्नाथ निवासी बाज खेड़ा थाना मौरावा उन्नाव
  • 22 दीपू पुत्र राधेलाल निवासी शिवराज खेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव।

मृतकों की सूची

रीना पत्नी सुनील निवासी कोसंबी थाना असोथर जिला फतेहपुर उम्र 22 वर्ष

आयांश पुत्र सुनील निवासी उपरोक्त उम्र 15 माह मृत

चार मृतक अज्ञात

एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय ने बताया कि मरने वालों में एक महिला और उसका 15 माह का बच्चा भी शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com