200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने शनिवार को पटियाला हाउस अदालत में 164 के तहत अपने बयान दर्ज कराए। भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन शनिवार को उन्होंने इस केस में कुछ नए खुलासे किए।

उन्होंने पहले कहा था कि वह कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहती है। पुलिस का कहना है कि आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में दर्ज मामले की जांच के दौरान चल रही पूछताछ में जैकलीन ने पुलिस के सामने कुछ खुलासे करने की बात कही थी। उनका बयान शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया कराया गया है।
ये आरोप लगाए हैं
जैकलीन पर आरोप यह है कि वो आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के बेहद करीब थीं। दूसरा आरोप है कि वह सुकेश से महंगे तोहफे लेती थीं। हालांकि, जैकलीन ने अपने बयान में खुद को पीड़ित घोषित किया हुआ है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal