एक अगस्त से निजी शराब और बीयर की दुकानों के बंद होने के साथ दिल्ली में आने वाले दिनों में शराब की भारी किल्लत हो सकती है। सरकार के फैसले से शहर में संचालित 468 निजी शराब की दुकानें एक अगस्त से बंद हो जाएंगी।
नई व्यवस्था शुरू होने में लगेगा समय
नई व्यवस्था शुरू करने में कम से कम एक माह से अधिक का समय लगेगा। आबकारी नीति 2021-22 (Delhi New Liquor Policy) हटने के साथ शहर में निजी शराब की दुकानों के अलावा होटल, क्लब, बार और थोक संचालन के लिए जारी किए गए आबकारी लाइसेंस भी निरस्त हो जाएंगे।
शराब व्यापार से जुड़े विशेषज्ञों का दावा है कि 31 जुलाई के बाद जब तक सरकार द्वारा कुछ वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है, तब तक थोक विक्रेताओं से खुदरा विक्रेताओं को शराब की आपूर्ति नहीं होगी। ऐसे में कुछ दिन तक दिल्ली में समस्या होने की आशंका अधिक है।
साल के भीतर ऐसा दूसरी बार होगा
दिल्ली में यह किसी भी साल के भीतर दूसरी बार होगा, जब शहर शराब की कमी से जूझ रहा होगा। 17 नवंबर, 2021 से नई आबकारी नीति के तहत निजी शराब की दुकानों के संचालन में आने के कुछ सप्ताह पहले दिल्ली में शराब की कमी थी, क्योंकि सरकार के निर्देश पर लाइसेंसधारी शराब का खुदरा कारोबार छोड़ रहे थे।
निगमों के पास अभी नहीं है तैयारी
अब सरकार दिल्ली में फिर से चार निगमों के माध्यम से शराब बेचने जा रही है। इनमें दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआइआइडीसी), दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी), दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर (डीसीसीडब्ल्यूएस) और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी) शामिल हैं।
दिल्ली सरकार के वित्त विभाग ने इन चार निगमों के प्रमुखों के साथ उनके द्वारा संचालित शराब की दुकानों के विवरण के लिए समन्वय करने का निर्देश दिया है। इन निगमों के पास अभी एकाएक कोई तैयारी नहीं है।
अभी सरकरी दुकानें ही खोली जाएंगी
पुरानी आबकारी नीति व्यवस्था के तहत चार सरकारी निगम दिल्ली में कुल 864 में से 475 शराब की दुकानें चलाते थे। निजी स्टोर की लाइसेंस, संख्या 389 थी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अभी सरकरी दुकानें ही खोली जाएंगी।
दुकानों पर लगभग समाप्त हुआ स्टाक
सरकार की ओर से एकाएक आए इस आदेश के बाद विभिन्न कंपनियों ने अपनी शराब की दुकानों पर छूट शुरू कर दी है। हर प्रकार की शराब अब 50 प्रतिशत छूट के साथ बेची जा रही है। इसके चलते शराब की दुकानों पर भीड़ देखी गई और कुछ दुकानों पर स्टाक शाम तक समाप्त हो चुका था।
बीयर व शराब पर एक के साथ एक फ्री स्कीम
कुछ कंपनियों के पास स्टाक नहीं था क्योंकि पहले से ही काम छोड़ने का मन बना लिया था। अधिकतर दुकानों पर बीयर व शराब पर एक के साथ एक फ्री की स्कीम सुबह से जारी रही। दुकानदारों ने दुकानों पर बैनर और पोस्टर लगा दिए हैं कि एक अगस्त से दुकान बंद हो रही है।
एक कर्मचारी ने कहा कि दुकान का लगभग सारा स्टाक बिक चुका है। दुकान बंद हो जाएगी और यहां काम करने वाले अब अपनी नौकरी खो देंगे। निजी दुकानों के हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे।