Thursday , April 25 2024

नौसेना में क्या है MR भर्ती? पढ़े पूरी खबर

भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर मैट्रिक रिक्रूट (MR) 2022 के लिए नौकरी निकली है। इसके तहत कुल 200 भर्तियां है। नौसेना एमआर भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। इसके लिए 10वीं उत्तीर्ण आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भारतीय नौसेना के पोर्टल https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर 30 जुलाई तक करना है। भारतीय नौसेना में मैट्रिक रिक्रूट के तहत चयन के पश्चात् कई पदों पर नियुक्ति होती है। आज हम जानेंगे कि मैट्रिक रिक्रूट मतलब एमआर के तहत किन-किन पदों पर भर्ती होती है तथा काम क्या करना होता है। 

नौसेना अग्निवीर एमआर भर्ती 2022 के अंतर्गत आने वाले पद और काम:-
शेफ:- मैट्रिक रिक्रूट भर्ती के तहत शेफ पद पर नियुक्ति होती है। इस पर नियुक्ति के पश्चात् मेनू के मुताबिक भोजन तैयार करना होगा। इसके अतिरिक्त हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
स्टीवर्डl- स्टीवर्ड पद पर नियुक्ति के पश्चात् ऑफिसर्स मेस में वेटर का काम करना होगा। इसके अतिरिक्त हाउस कीपिंग, फंड्स की अकाउंटिंग, वाइन एवं स्टोर्स, मेनू तैयार करने जैसे कार्य भी करने होंगे। हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
सैनिटरी हाईजीन:- वॉशरूम समेत अन्य जगहों की सफाई की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त हथियार चलाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

नौसेना अग्निवीर एमआर और एसएसआर भर्ती 2022 का वेतनमान 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com