Sunday , January 18 2026

स्कूली वाहनों-हाईवे पर पार्क वाहनों के विरुद्ध चला प्रवर्तन अभियान, दो दिनों में 80 वाहनों की जांच, कइयों का काटा चालान

अनफिट स्कूली वाहनों तथा हाईवे पर अनावश्यक रूप से खड़े व पार्क किए गए वाहनों के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 15 व 16 जनवरी को प्रवर्तन दलों द्वारा चार स्कूलों में कुल 80 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान दो वाहनों के परमिट समाप्त पाए गए, जबकि छह वाहनों में अन्य कमियां मिलने पर कुल आठ वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त प्रवर्तन दल द्वारा एक बस का 30 सवारी ओवरलोड में चालान किया गया, जबकि एक ट्रक को ओवरलोड गिट्टी ढोने के कारण निरुद्ध किया गया। वहीं, हाईवे पर अनावश्यक रूप से खड़े और पार्क किए गए वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 38 वाहनों का चालान कर उन्हें सड़क से हटवाया गया। इस अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आलोक कुमार यादव के साथ यात्री व मालकर अधिकारी आभा त्रिपाठी और अनीता वर्मा भी शामिल रहीं।
सड़क सुरक्षा माह के तहत रैली, नियम पालन की दिलाई गई शपथ
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत परिवहन विभाग, यातायात पुलिस विभाग तथा ट्रैफिक पार्क संचालक हीरो मोटोकॉर्प के संयुक्त तत्वावधान में शिया पीजी कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। गोष्ठी में शिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस के अधिकारियों और ट्रैफिक पार्क संयोजक हीरो मोटोकॉर्प के सीएसआर मैनेजर द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। वक्ताओं ने हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग, निर्धारित गति सीमा के पालन, ओवरलोडिंग से बचाव तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे विषयों पर विशेष जोर देते हुए छात्रों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर परिवहन विभाग की ओर से संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रभात पाण्डेय, यातायात निरीक्षक प्रमेश पाठक, ट्रैफिक पार्क संयोजक हीरो मोटोकॉर्प के सीएसआर मैनेजर सुमित मिश्रा तथा शिया पीजी कॉलेज के प्रोफेसर कैप्टन आगा परवेज मसीह उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा गोष्ठी के पश्चात शिया पीजी कॉलेज के लगभग 200 छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। रैली का संपूर्ण प्रबंधन ट्रैफिक पार्क संयोजक हीरो मोटोकॉर्प के सीएसआर मैनेजर सुमित मिश्रा की ओर से किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com