Friday , January 16 2026

हरलीन देओल की मैच जिताऊ फिफ्टी, UP Warriorz को मिली पहली जीत, बनीं Player of the Match

हरलीन देओल की शानदार नाबाद 64 रनों की पारी ने यूपी वॉरियर्स को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) सीजन की पहली जीत दिलाई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स ने लगातार तीन मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा। देओल को उनकी मैच-विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जीत टीम के लिए बहुत मायने रखती है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से देओल ने कहा कि अच्छा लग रहा है, टीम की पहली जीत से बहुत खुश हूं। दरअसल कल भी मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी। जैसा कि आपने आज देखा, क्लो (ट्रायोन) कैसे मैच का रुख बदल सकती हैं। मैंने इसे इसी नजरिए से लिया। वह बड़े शॉट लगा सकती हैं, लेकिन ऐसा हमारे साथ नहीं हुआ। मैं इसे इसी नजरिए से देखती हूं। अपनी पारी पर विचार करते हुए, उन्होंने कहा कि आज कुछ अलग नहीं था। मुझे बस कुछ चौके मिले, कभी-कभी दिन अच्छा होता है। मेरी तैयारी सामान्य थी, कल भी मैंने अच्छी बल्लेबाजी की थी, उस बात (रिटायर्ड आउट) पर ज्यादा सोचने का कोई मतलब नहीं है। पहले दो मैच मेरे पक्ष में नहीं गए। शुरुआत में मैं ज्यादा शॉट खेल रही थी। यह विकेट ऐसा करने के लिए सही नहीं था।

यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने शुरुआती झटकों के बाद अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और देओल की परिपक्वता पर प्रकाश डाला। लैनिंग ने कहा कि पहले तीन मैचों में कई सकारात्मक बातें थीं, लेकिन प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। आज रात हमने अच्छी वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को हराया। यह मेरे और टीम के लिए सीखने का दौर रहा है। हमने अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने यह भी बताया कि टीम के भीतर हुई बातचीत ने स्थिति को बदलने में मदद की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com