आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में अफगानिस्तान को गहरा धक्का लगा है। स्टार पेसर नवीन-उल-हक चोट के कारण टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। वे आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं लेंगे। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने के अंत में उनकी सर्जरी हो सकती है, हालांकि चोट की सटीक प्रकृति अभी स्पष्ट नहीं की गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अभी तक उनके स्थान पर किसी नए खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया है।
लंबे समय से चोटों से जूझ रहे हैं नवीन
नवीन-उल-हक पिछले कुछ वर्षों से लगातार चोटों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए दिसंबर 2024 के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। कंधे की समस्या के चलते वे एशिया कप 2025 से भी चूक गए थे। इसके बाद उन्होंने ILT20 में MI Emirates के लिए खेलकर वापसी की, जो उनकी आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच थे। SA20 2025 और Major League Cricket में भी उन्होंने भाग लिया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी अनुपस्थिति टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है।
रिजर्व से किसी को मुख्य टीम में शामिल करने की संभावना
टी20 विश्व कप 2026 के लिए अफगानिस्तान ने रिजर्व खिलाड़ियों में मिस्ट्री स्पिनर AM गजनफर, बल्लेबाज इजाज अहमदजई और तेज गेंदबाज जिया उर रहमान शरीफी को रखा है। विशेषज्ञों का मानना है कि तेज गेंदबाजी की कमी को पूरा करने के लिए जिया उर रहमान शरीफी को मुख्य 15 सदस्यीय टीम में प्रमोट किया जा सकता है।
अफगानिस्तान के लिए शानदार रिकॉर्ड
नवीन-उल-हक ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने 48 टी20आई मैचों में 67 विकेट चटकाए हैं, जो अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों में सर्वाधिक है। उनका औसत 18.73 का रहा है। इसके अलावा, 15 वनडे में उन्होंने 22 विकेट हासिल किए हैं। उनकी अनुपस्थिति एशियाई पिचों पर टीम की गेंदबाजी को कमजोर कर सकती है, जहां वे अपनी स्लोअर गेंदों और यॉर्कर से मशहूर हैं।
अफगानिस्तान की वर्तमान स्क्वाड
राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी और अब्दुल्ला अहमदजई।
टी20 विश्व कप 2026 फरवरी 2027 से मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। अफगानिस्तान ग्रुप D में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, UAE और कनाडा के साथ है। नवीन की कमी से टीम को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा, लेकिन राशिद खान की अगुवाई में वे मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal