विश्व आर्द्रभूमि दिवस-2026 के अवसर पर उप्र. में पर्यावरण संरक्षण को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों में पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 1.48 करोड़ विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी कर 16 जनवरी 2026 तक प्रतियोगिताओं का आयोजन करने तथा प्रतिभागी विद्यार्थियों का विवरण पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है।बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सोमवार को कहा कि पर्यावरण संरक्षण भविष्य की सबसे बड़ी आवश्यकता है। विश्व आर्द्रभूमि दिवस के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों के करोड़ों विद्यार्थियों को प्रकृति और पारंपरिक ज्ञान से जोड़ने का यह प्रयास नई पीढ़ी में जिम्मेदारी और संवेदनशीलता विकसित करेगा। स्कूल शिक्षा की महानिदेशक मोनिका रानी ने कहा कि प्रदेश के 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों में आयोजित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की रचनात्मकता को मंच देने के साथ उन्हें आर्द्रभूमियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करेगी। पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से विद्यार्थी समाज तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचाएंगे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal