बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में शिक्षा, शोध और संस्कृति का तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 10 से 12 जनवरी के आयोजन में शैक्षणिक उत्कृष्टता, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्र निर्माण के विषयों पर मंथन किया जाएगा। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि विश्वविद्यालय दिवस पर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, शोध, नवाचार, खेलकूद संबंधी उपलब्धियों की सार्थकता को ध्यान में रखकर मनाया जाता है। तीन दिवसीय विश्वविद्यालय दिवस समारोह का उद्घाटन 10 जनवरी को किया जायेगा। 11 जनवरी को ‘विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि हेतु सामाजिक परिवर्तन का आह्वान’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन और 12 जनवरी को ”राष्ट्रीय युवा दिवस” मनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतिष्ठित व्याख्यान, पैनल चर्चाएँ, छात्र-केंद्रित गतिविधियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रदर्शनी व विभिन्न संवादात्मक आयोजन शामिल होंगे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal