आज यानी की 09 जनवरी को केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हमेशा अपने बयानों से विरोधियों को करारा जवाब दिया। फिर चाहे चीन को एलओसी पर जवाब देने की बात हो या आतंकवाद हो। एस जयशंकर हमेशा अपने तर्कों से विरोधियों को पटखनी देने नजर आए हैं। वह पीएम मोदी के पसंदीदा डिप्लोमेट्स रहे हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर एस जयशंकर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…नई दिल्ली में 09 जनवरी 1955 को एस जयशंकर का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम के सुब्रमण्यम था, जोकि भारत के जाने-माने राणनीतिक विशेषज्ञ और सिविल सेवक थे। एस जयशंकर ने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की। फिर बाद में जेएनयू से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में पीएचडी की। एस जयशंकर की शैक्षणिक पृष्ठभूमि ने उनको कूटनीति और राजनीति की गहरी समझ दी। साल 1977 में एस जयशंकर भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए और उनका राजनयिक करियर करीब चार दशकों तक फैला रहा। वह चीन, अमेरिका, सिंगापुर और चेक गणराज्य जैसे अहम देशों में भारत के राजदूत रहे। खासतौर पर एस जयशंकर की तैनाती चीन और अमेरिका जैसे संवेदनशील देशों में हुई, जोकि भारत की विदेश नीति के लिए बेहद अहम माना जाता है। फिर साल 2015 में वह भारत के विदेश सचिव बने और साल 2018 तक वह इसी पद पर रहे। इस दौरान चीन नीति, भारत-अमेरिका संबंधों और पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को नई दिशा मिली।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal