Tuesday , December 23 2025

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एमपी के मुख्यमंत्री और जीपी नड्डा, भगवान महाकाल का अभिषेक कर की सुख-शांति की कामना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा तथा मध्यप्रदेश के प्रभारी महेंद्र सिंह ने आज सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल का विधि-विधान से पूजन-अर्चन एवं अभिषेक किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की जनता के सुख, शांति एवं उन्नति की कामना की।

इसके पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान सोमवार रात श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की विधिवत पूजा-अर्चना की तथा शयन आरती में सम्मिलित होकर दर्शन लाभ प्राप्त किया। दर्शन उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक एवं अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने केंद्रीय मंत्री नड्डा का स्वागत एवं सम्मान किया। पूजन-अर्चन मंदिर के पुजारी जितेंद्र गुरु द्वारा संपन्न कराया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com