Tuesday , December 23 2025

Agastya Nanda ने जीता दादा का दिल! फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर बोले अमिताभ बच्चन- हर सीन में दिखा परफेक्शन

2026 बस कुछ ही दिन दूर है, और फ़िल्म देखने वाले आने वाले साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों को देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बड़े पर्दे पर आने वाली पहली फ़िल्मों में से एक है अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’। सिनेमा की दुनिया में उनकी पहली फ़िल्म 1 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होने वाली है। एक्टर अपनी पहली फ़िल्म के 70MM पर रिलीज़ होने को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हैं, और उनके दादा और बॉलीवुड के दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन भी। ‘शोले’ एक्टर ने हाल ही में अपने पोते, अगस्त्य नंदा की फ़िल्म देखी और अपने ब्लॉग पर उसका रिव्यू लिखा। अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य नंदा और उनकी पहली फ़िल्म ‘इक्कीस’ के बारे में क्या कहा, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘इक्कीस’ में उनके काम की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें हर दृश्य मुकम्मल है। ‘इक्कीस’ में, 24 साल के नंदा ने अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे।

उनकी बहादुरी और बलिदान के लिए, उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था, जिसके बाद वह उस समय भारत का सर्वोच्च सैन्य सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र के सैनिक बन गए थे। बच्चन सोमवार को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। उन्होंने अपने निजी ब्लॉग पर एक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने नंदा के काम में उनकी ‘‘परिपक्वता और बिना दिखावे वाली ईमानदारी’’ की तारीफ की।

उन्होंने लिखा, ‘‘आज रात उसे फ्रेम में देखना… हर बार जब वह फिल्म के फ्रेम में आता है तो मैं उससे नजरें नहीं हटा पाता… उसकी परिपक्वता, उसके काम मेंबिना किसी बनावट वाली ईमानदारी, उसकी मौजूदगी उस किरदार को सही ठहराती है जिसे वह निभा रहा है… कोई दिखावा या बनावट नहीं, बस अरुण खेत्रपाल एक सैनिक, जिसने 21 साल की उम्र में अपनी बहादुरी से 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश की रक्षा की… और कुछ ज़्यादा नहीं, बस हर शॉट मुकम्मल।’’

बच्चन ने कहा, ‘‘जब वह फ्रेम में होता है तो आप सिर्फ उसे ही देखते हैं… और यह कोई नाना नहीं बोल रहा है, यह सिनेमा का एक अनुभवी दर्शक बोल रहा है… और फिल्म अपनी प्रस्तुति में, अपने लेखन में, अपने निर्देशन में बेदाग है… और जब यह खत्म होती है… तो खुशी और गर्व के आंसुओं से आंखें भर जाती हैं… कुछ बोल नहीं पाते।’’

दिनेश विजन के प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत बनी इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया है। इसे राघवन के साथ अरिजीत बिस्वास और पूजा लड्ढा सुरती ने लिखा है। नंदा ने 2023 में ज़ोया अख्तर द्वारा निर्देशित ‘‘द आर्चीज’ से फिल्मों में पदार्पण किया था। इसमें सुहाना खान और खुशी कपूर भी शीर्ष किरदार में थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com