Wednesday , November 6 2024

एमपी: 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम बच्ची की मौत

सिंगरौली जिले में उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, जब अपने घर से कुछ ही दूरी पर अपने पिता के साथ खेत पर गई मासूम बच्ची खेलने के दौरान 100 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी। घटना बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिंगरौली कलेक्टर, एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस एवं बचाव दल पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में सोमवार शाम लगभग चार बजे रामप्रसाद साहू निवासी कसर अपनी मासूम तीन वर्षीय बच्ची सौम्या साहू के साथ खेत पर गया था। वह खेत पर काम में व्यस्त हो गया और बच्ची खेलते-खेलते खुले बोरवेल के पास पहुंच गई और फिर खेलते-खेलते उसमें गिर गई। बोरवेल करीब 100 फीट गहरा था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सिंगरौली कलेक्टर, एसपी, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। कलेक्टर की अगुवाई में रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। काफी देर की मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मासूम बेटी को खाने के बाद परिवार वालों और माता-पिता का बुरा हाल है। परिजनों ने कहा कि सोमवार को ही सौम्या का जन्मदिन था, पूरा परिवार खुश था। लेकिन, अब उनकी बेटी दुनिया में नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com