Saturday , January 11 2025

एमपि: मातम में बदली बच्चे के मुंडन की खुशियां, बाउंड्रीवॉल से टकराकर पलटी कार

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। आपको बता दें कि सलकनपुर में भोपाल के रहने वाले 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पांच लोग एक ही परिवार के हैं और छठवां ड्राइवर है, इस हादसे में छह अन्य लोग घायल हैं जिनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल के चौकसे नगर में रहने वाले मोहित अपने 3 महीने के बच्चे का मुंडन कराने के लिए सलकनपुर गए थे। जब वह वापस भोपाल लौट रहे थे तब उनकी टवेरा गाड़ी अनियंत्रित हो गई।

बाउंड्रीबॉल से टकराई कार फिर पलटी..

अचानक गाड़ी घाट की बाउंड्री बॉल से टकराई और पलट गई। तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि हादसे में शारदा प्रसाद ,राजेंद्र ,लक्ष्मी नारायण ,अपर्णा ,उषा, पुष्पलता ने दम तोड़ दिया है।

पूरा परिवार उजड़ गया…

घायलों को नर्मदापुरम अस्पताल लाया गया। इस हादसे में पूरा परिवार ही उजड़ गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com