Saturday , January 11 2025

यूपी: कल से बदलेगा मौसम, इन तारीखों पर बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि भी

मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई तेज गर्मी अप्रैल का पहला सप्ताह बीत जाने के बाद भी जारी है। प्रदेश के कई जिलों में पारा या तो 40 को छू गया है या उसके आसपास बना हुआ है। कुछ जिलों में यह 40 के ऊपर भी पहुंच गया है। अब इस मौसम में तब्दीली हो सकती है। यह बदलाव राहत देने वाला होगा लेकिन यह खेती के लिए नुकसानदेय साबित हो सकता है।

 मौसम वैज्ञानिक आगामी कुछ दिनों तक मौसम में व्यापक फेरबदल के आसार जता रहे हैं। रविवार को मौसम में विशेष बदलाव नहीं रहा। दिन के पारे में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। प्रयागराज में पारा 40.6 रहा। मेरठ व मुजफ्फरनगर में तेज हवाओं का असर दिखा और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास पहुंच गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि पूर्वी सोमवार को यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

बारिश के आसार
मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, नौ अप्रैल से 12 अप्रैल तक हल्के से मध्यम बारिश के आसार हैं। कई जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है। पूरे प्रदेश में 25 से 35 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार ओलावृष्टि से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। 13 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच में बारिश की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com