रहीस अहमद पुत्र रफीक खां निवासी रियाज कालोनी ने थाना जवां में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी भतीजी अरशी पुत्री नसीर का विवाह दस माह पूर्व सरताज पुत्र मुन्ने खां निवासी बिस्मिल्लाह कालोनी थाना क्वार्सी के साथ हुआ था। पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे फंदा लगा कर मार दिया।
रहीस ने बताया कि भतीजी की शादी में दान दहेज दिया गया था, लेकिन ससुराली इससे संतुष्ट नहीं थे। अरशी का पति सरताज शादी के समय से ही अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था, मारता पीटता था। 3 अप्रैल शाम करीब सात बजे अरशी के ससुर का फोन आया। उन्होंने बताया कि भतीजी जीने से गिर गई है। सूचना पर भाई नसीर व भतीजा सोहेल उसकी ससुराल पहुंचे तो वह जमीन पर पड़ी थी।
उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना थाना क्वार्सी पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया है। रहीस का आरोप है कि भतीजी अपने पति सरताज के साथ भारत भट्टा ग्राम जंगलगढ़ी पर ईंट पथाई करती थी, वहीं पर उसको फंदा लगाकर मार दिया गया है। रहीस ने पति सरताज के खिलाफ थाना जवां में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal