जिले में पुलिस ने पांच कथित गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 67200 रुपये नकद के अलावा एक गाडी अर्टिगा भी बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि शनिवार को कंकरखेडा थाने की पुलिस ने शामली जिले के कैराना गांव के निवासी जन्नूर अहमद (45) को 11 किलोग्राम, आसिफ (मुजफ्फरनर नगर), मौ0 आलिम (शामली), खुर्रम (शामली) और रिजवान (मुजफ्फरनगर) को 10-10 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया ।
सजवाण के अनुसार इस प्रकार कुल 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है जिसकी बाजार में कीमत करीब 50 लाख है। एसएसपी के मुताबिक बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाने में मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके साथियों के बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही है तथा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal