Sunday , September 29 2024

योगी सरकार की किसानों को बड़ी सौगात…

लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। आज यानी मंगलवार को सीएम योगी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में किसानों को निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिए जाने का फैसला लिया गया है।

वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में 14.73 लाख और शहरी क्षेत्रों में 5188 नलकूप हैं। इस फैसले से करीब डेढ़ करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों को एक अप्रैल, 2023 से कोई बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले के बकाया बिल पर ब्याज रहित भुगतान की सुविधा होगी।

किसानों को मुआवजे के लिए 23 करोड़ की मंजूरी

CM योगी ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के मुआवजे को लेकर 23 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की है। इस धनराशि को मुआवजे के वितरण के लिए एडवांस के रूप में स्वीकृत किया गया है। जिसके तहत UP के 9 जिलों- बांदा 2 करोड़, बस्ती 2 करोड़, चित्रकूट के लिए 1 करोड़, जालौन 5 करोड़, झांसी 2 करोड़, ललितपुर के लिए 3 करोड़, महोबा-सहारनपुर के लिए 3-3 करोड़, शामली के लिए 2 करोड़ की धनराशि मंजूर मिली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com