Saturday , January 11 2025

किसानों को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला

उत्‍तर प्रदेश में मौसम की मार झेल रहे किसानों को लेकर योगी सरकार बे बड़ा कदम उठाया है। खबर है कि यूपी में मौसम के चलते जिन किसानों का नुक्सान हुआ है, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कल ही मुआवजे का ऐलान किया है। इस बीच मंगलवार यानी 5 मार्च को इसी के मद्देनजर CM योगी ने 9 जिलों के किसानों के लिए एडवांस धनराशि को मंजूरी देते हुए प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी है।

बता दें, आज CM योगी ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के मुआवजे को लेकर 23 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की है।

इस धनराशि को मुआवजे के वितरण के लिए एडवांस के रूप में स्वीकृत किया गया है। जिसके तहत UP के 9 जिलों- बांदा 2 करोड़, बस्ती 2 करोड़, चित्रकूट के लिए 1 करोड़, जालौन 5 करोड़, झांसी 2 करोड़, ललितपुर के लिए 3 करोड़, महोबा-सहारनपुर के लिए 3-3 करोड़, शामली के लिए 2 करोड़ की धनराशि मंजूर हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com